दिल्ली बॉर्डर पर रोके गए राहुल प्रियंका संभल जाने पर अड़े ,बातचीत जारी
नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज पाटी महासचिव प्रियंका गांधी ,केसी वेणु गोपाल के साथ संभल जाने के लिए जैसे ही निकले दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस ने रोक लिया ।दिल्ली यूपी बॉर्डर पर गाजीपुर के पास राहुल गांधी के काफिले को रोकने के लिए सड़क पर की गई बैरिकेडिंग की वजह से लंबा जाम लग गया है। यूपी गेट पर दोनों तरफ जाम है। राहुल गांधी को संभल जाने से रोकने पर यूपी गेट पर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं का हंगामा जारी है। वहीं राहुल गांधी के बॉर्डर पर पहुंचने से पहले एसपीजी से डीसीपी निमिष पाटील और एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बातचीत की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी का काफिला बॉर्डर पर रोक दिया गया है। बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात है। बैरिकेडिंग की गई है। कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत गाड़ी से उतार कर पब्लिक के साथ । वहीं अमेठी के सांसद किशोरी लाल ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है। प्रियंका गांधी भी जा रहीं संभल लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और अन्य पार्टी नेताओं के साथ संभल जा रहे हैं।राहुल गांधी के साथ यूपी अध्यक्ष अजय राय ,उज्जवल रमन सिंह,तनुज पुनिया और इमरान मसूद भी मौजूद थे ।पुलिस द्वारा रोके जाने पर राहुल गांधी ने सिर्फ पांच लोगो के साथ जाने और पीड़ित परिवार से मिलने का प्रस्ताव रखा जिसे प्रशासन द्वारा ठुकरा दिया गया । जिस पर राहुल गांधी ने पुलिस की गाड़ी से पीड़ित परिवारों से मिलने जाने का प्रस्ताव रखा जिसे भी प्रशासन द्वारा ठुकराए जाने के बाद भी राहुल संभल जाने पर अड़े रहे जिसके चलते बॉर्डर पर जाम लगा रहा और प्रशासन बातचीत कर मसले का हल निकाल ने मे जुटा रहा बॉर्डर पर सैकड़ो कार्यकर्ता जमा है। तक पहले समाजवादी पार्टी के कई नेता संभल जाने के लिए निकले थे। लेकिन सभी को मना कर दिया। दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर लंबा जाम लगा हुआ है।