महाकुंभ को लेकर रेलवे की तैयारियां जांचने वाराणसी पहुंचे रेलमंत्री
वाराणसी, जनमुख न्यूज। महाकुंभ को लेकर चल रही तैयारियों के बीच रेल सुविधाओं की जांच करने के लिए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव रविवार को वाराणसी पहुंचे। वो बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां रेलवे के कई संगठनों ने उनका स्वागत किया।
मीडिया से बातचीत में रेल मंत्री ने कहा कि इस बार अयोध्या और प्रयागराज से एक रिंग रेल की व्यवस्था की गई है। चार रिंग रेल चलेंगी। इसके अलावा बड़े-बड़े होल्डिंग एरिया बनाए जा रहे हैं ताकि वहां यात्री रुक सकें और ट्रेन आने पर जा सकें। करीब १३००० सर्विसेज टोटल कुंभ के ४५ दिनों में रेलवे की चलेगी।
उन्होंने कहा कि इस बार आशा कर रहे हैं। चार बड़े स्नान वाले दिन पूरे देश से श्रद्धालु आएंगे तो उनके लिए जो व्यवस्था है। पूरी तरह से एक डिटेल व्यवस्था की गयी है।
रेल मंत्री ने कहा कि पवित्र कुंभ हमारी संस्कृति की बहुत बड़ी धरोहर है। ये हमारी संस्कृति का महापर्व है। इसके लिए रेलवे की तरफ से विस्तृत तैयारी की गयी है। उस तैयारी का आज पूरा जायजा लेंगे। तैयारी चल रही है। इसमें कई नए ब्रिज, कई वोटिंग एरिया, कई होल्डिंग एरिया कई डबलिंग के काम , स्टेशन रीडेवलपमेन्ट के काम यार्ड के काम कम्प्लीट हुए हैं।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वाराणसी के बनारस रेलवे स्टेशन से विंडो ट्रेलिंग ट्रेन के माध्यम से वाराणसी प्रयागराज रेलवे ट्रैक के निरीक्षण की शुरुआत की। इस अवसर पर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार के साथ रेलवेमहाप्रबंधक और विभागीय अधिकारियों के अलावा भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।