पीएमओ पर रविंद्र जायसवाल ने की जनसुनवाई
वाराणसी,जनमुख न्यूज । उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने गुरुवार को जवाहर नगर रवींद्रपुरी के प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनी और उसकी मौके पर ही निस्तारण सुनिश्चित किया। जनसुनवाई के दौरान लोगों ने मंत्री को अपनी समस्याओ से अवगत कराया। चन्दौली की गुंजा देवी द्वारा अपनी पारिवारिक समस्या से अवगत कराया गया, जिस पर उन्होंने द्वारा सम्बन्धित अधिकारी को फोन द्वारा तत्काल प्रकरण का निस्तारण सुनिश्चित कराए जाने हेतु निर्देशित किया। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न पारिवारिक समस्याओं के साथ ही साथ सड़क, बिजली, पानी संबंधी बुनियादी सुविधाओं से संबंधित शिकायती प्रार्थना पत्र उपलब्ध कराए गए। जिसे उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल निस्तारण हेतु उपलब्ध कराए।