आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की तबियत हुई खराब
नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को चेन्नई के एक कॉरपोरेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई की मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। शक्तिकांत दास की स्थिति को लेकर अस्पताल की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।आरबीआई के एक अधिकारी ने बाद में पुष्टि की कि गवर्नर शक्तिकांत दास को एसिडिटी के कारण सीने में दर्द की वजह से भर्ती कराया गया था और वर्तमान में उनका चेन्नई के अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है। अधिकारी ने आश्वासन दिया कि गवर्नर ठीक हैं और उन्हें कोई चिंता नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार, जल्द ही एक औपचारिक बयान जारी किया जाएगा।