रिलायंस, टाइटन कंपनियों ने निकाले ५२ हजार कर्मचारी
बिजनेस, जनमुख न्यूज। युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी के बीच कमजोर मांग के कारण खुदरा क्षेत्र की पांच बड़ी कंपनियों ने २०२३-२४ में ५२,००० कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। कंपनियों की ताजा सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, यह संख्या पांचों फर्मों की संयुक्त श्रमबल का १७ फीसदी है। छंटनी करने वाली कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल, टाटा समूह की टाइटन, रेमंड, पेज इंडस्ट्रीज और स्पेन्सर शामिल हैं। कुल छंटनी में रिलायंस रिटेल की हिस्सेदारी सर्वाधिक रही। कंपनी ने बीते वित्त वर्ष के दौरान ३८,०२९ लोगों की छंटनी की।
रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस रिटेल के कर्मचारियों की संख्या वित्त वर्ष २०२३-२४ में घटकर २,०७,५५२ रह गई। २०२२-२३ के दौरान कंपनी के पास २,४५,५८१ कर्चमारी थे। टाइटन के कर्मचारियों की संख्या २०२२-२३ के २६,१०४ से घटकर २०२३-२४ में १७,५३५ रह गई। इस तरह, कंपनी ने बीते वित्त वर्ष के दौरान ८,५६९ लोगों को नौकरी से निकाला। पेज इंडस्ट्रीज के कर्मचारियों की संख्या में भी ४,२१७ की कमी देखने को मिली है।
२०२२-२३ में कंपनी के पास २६,७८१ कर्मचारी थे, जिनकी संख्या २०२३-२४ में कम होकर २२,५६४ रह गई। उधर, रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सीईओ कुमार राजगोपालन ने कहा, जुलाई, २०२४ में खुदरा क्षेत्र की बिक्री में एक साल पहले की तुलना में २ फीसदी की मामूली वृद्धि दर्ज की गई है।