अधिकारियों को सौपीं गई रैन बसेरे की जिम्मेदारी
वाराणसी, जनमुख न्यूज। ठंड बढ़ने के साथ नगर निगम रैन बसेरों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने में जुट गया है। १२ स्थायी रैन बसेरों में से कुछ चालू हो गए हैं और बाकी इसी सप्ताह चालू कर दिया जाएगा। इसके अलावा ठंड बढ़ने के साथ अस्थायी रैन बसेरे खोलने की भी तैयारी कर ली गई है।पिछले साल स्थायी और अस्थायी मिलाकर २३ रैन बसेरों को चालू किया गया था। इस बार भी रैन बसेरों में सभी सुविधाएं मुकम्मल कराने का निर्देश नगर आयुक्त अक्षत वर्मा दे चुके हैं। उन्होंने सभी रैन बसेरों में साफ चादर, तकिया, कंबल और शौचालय का बेहतर इंतजाम करने को कहा है। इसके साथ ही यहां पर नियमित साफ-सफाई और फॉगिंग कराने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग को दी है।हर रैन बसेरों की नियमित देखरेख और निरीक्षण के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। स्थायी रैन बसेरों में सिटी स्टेशन के सामने, कोतवाली वार्ड चौकी के ऊपर, शिवदासपुर, चौक, नदेसर, कैंट, इंग्लिशिया लाइन, नगवां, चौकाघाट, शिवपुर, राजघाट, दशाश्वमेध को चालू किया जा रहा है।