रेलवे कर्मचारी से लूट
मथुरा, जनमुख न्यूज। मथुरा के राया हाथरस मार्ग पर रेलवे कर्मचारी से बाइक सवार बदमाशों ने लूट कर ली। बदमाशों ने तमंचा दिखाकर नकदी और मोबाइल लूट लिया। उनकी बाइक की चाबी भी छीन ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। राया के नगली हरी निवासी पुष्पेंद्र कुमार रावत रेलवे कर्मचारी हैं। वे रेलवे गेट संख्या-३२९ तकिया फाटक पर तैनात हैं। बताया गया है कि रविवार रात ड्यटी कर वे बाइक से घर जा रहे थे। चौहरी रजबाह के समीप पीछे से बाइक सवार बदमाशों ने पुष्पेंद्र के कंधे पर हाथ मारकर बाइक को रोक लिया।पीछे बैठे युवकों ने तमंचा निकालकर आठ हजार रुपये की नकदी और दो मोबाइल लूट लिए। इसके बाद बाइक की चाबी छीन ली, जिससे वो बदमाशों का पीछा न कर सकें। बाइक की चाबी कुछ दूर जाने के बाद बदमाश फेंक गए।रेलवे कर्मचारी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। थाना प्रभारी अजय कौशल ने बताया कि मारपीट की घटना हुई है। लड़कों के नाम बताए गए हैं। मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।