रूस ने अमेरिका को यूक्रेन मुद्दे पर चेतावनी दी
अन्तर्राष्ट्रीय,जनमुख न्यूज।रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने अमेरिका को चेतवानी दी है कि वह यूक्रेन के मुद्दे पर ‘रेड लाइन’ को पार न करे। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी टीएएसएस (तास) द्वारा जारी की गई खबर में यह जानकारी दी गई।खबर में बताया गया कि लावरोव ने कहा कि अमेरिका रूस के प्रति आपसी संयम की भावना खोने लगा है। रूस की समाचार एजेंसी की खबर में बताया गया कि लावरोव ने बुधवार को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि अमेरिका ने यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति करने के मामले में लक्ष्मण रेखा (रेड लाइन) पार कर दी है।खबर में लावरोव के हवाले से कहा गया, ‘‘उन्हें (अमेरिका को) यह समझ लेना चाहिए कि हमारी लक्ष्मण रेखा ऐसी नहीं हैं जिनसे खिलवाड़ किया जा सके और वे अच्छी तरह जानते हैं कि वे कहां हैं। लावरोव ने कहा कि अमेरिका रूस के प्रति आपसी संयम की भावना खोने लगा है। उन्होंने इसे खतरनाक’करार दिया।