स्कूल बस ने दंपती को मारी टक्कर, पत्नी की मौत पति अस्पताल में लड़ रहा जिंदगी की जंग
वाराणसी, जनमुख न्यूज। वाराणसी जिले के अखरी चौराहे पर मंगलवार को निजी स्कूल की बस की टक्कर से मोपेड सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाने पर पत्नी की मौत हो गई। वहीं, पति का उपचार चल रहा है। हादसे के बाद बस छोड़ कर चालक भाग गया। रोहनिया थाने की पुलिस बस को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाई। वहीं, सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने हादसे को लेकर नाराजगी जताई। पुलिस ने समझा-बुझाकर सभी को शांत कराया।यह है पूरा मामला रोहनिया थाना क्षेत्र के बेटावर निवासी छेदीलाल बिंद अपनी पत्नी दुलारी देवी (६०) के साथ मोपेड से डोमरी में शिव महापुराण की कथा सुनने जा रहे थे। अखरी चौराहे पर बच्चों को लेकर जा रही एक निजी स्कूल की बस ने मोपेड में जोरदार टक्कर मार दी। बस की टक्कर से पति-पत्नी घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस दंपती को निजी अस्पताल ले गई ।जहां इलाज के दौरान दुलारी देवी की मौत हो गई। छेदीलाल भर्ती हैं। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने बताया कि दुलारी देवी की चार लड़कियां और एक लड़का सोनू है।