हाथों में तमंचे महिलाओं की चीखें और होता रहा पथराव,
उत्त्तर प्रदेश, जनमुख न्यूज। एटा थाना सकीट क्षेत्र के गांव नगला मनीराम में जमीन के मामले को लेकर सोमवार को विवाद हो गया। तमंचा हाथ में लेकर पत्थरबाजी करते हुए लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।थाना प्रभारी सकीट सत्यपाल सिंह ने बताया कि सोमवार शाम करीब ५ बजे सूचना मिली कि गांव नगला मनीराम में जमीन विवाद को लेकर गोली चल गई है। पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा तो पता चला कि र्इंट पत्थर फेंके गए हैं। आपसी विवाद में लाठी-डंडों से मारपीट हुई है। इस झगड़े में गांव के ही श्याम सिंह घायल हुए हैं, जिनको पुलिस ने तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकीट पर भर्ती कराया है। घायल श्याम सिंह ने बताया कि पारिवारिक जमीन के विवाद में उसके ऊपर लोहे की सरिया से वार किया गया है।जमीन का मामला न्यायालय में चल रहा है, इसके बावजूद भी आए दिन विवाद होता रहता है। इसी बीच सोमवार को हुए पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें र्इंट पत्थर के अलावा कुछ लोग तमंचा लिए हुए दिखाई दे रहे हैं। सीओ सकीट नितीश गर्ग ने बताया कि कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, मिलती है तो रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जाएगी।