देव दिपावली में चप्पे चप्पे पर सुरक्षाबलों की होगी तैनाती
वाराणसी,जनमुख न्यूज। काशी में देव दीपावली के आयोजन को लेकर प्रशासन की ओर से सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। घाटों पर सफाई से लेकर साज- सज्जा का कार्य पूरा किया जा चुका है। इसके साथ ही घाटों पर होने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस संबंध में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने भी जानकारी दी।उन्होंने बताया कि घाटों पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। भीड़ को देखते हुए बैरिकेडिंग की गई है। वहीं सीसीटीवी कैमरों से भी घाटों की निगरानी की जाएगी।