शिखर धवन का इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास
स्पोर्टस, डेस्क जनमुख न्यूज। टीम इंडिया के ओपनर रहे शिखर धवन ने शनिवार सुबह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।शिखर पहली बार २०१० में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम में शामिल हुए थे। २०२२ में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने आखिरी वनडे खेला था तब से उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी।