त्रिपुरा के खिलाफ रणजी मैच नहीं खेलेंगे श्रेयस अय्यर
स्पोर्टस, जनमुख न्यूज। मुंबई के सीनियर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर निजी कारणों से त्रिपुरा के खिलाफ अगरतला में २६ अक्टूबर से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी के तीसरे दौर के मैच में नहीं खेलेंगे। मुंबई क्रिकेट संघ ने बुधवार को पीटीआई को बताया कि अय्यर ने मुंबई की सीनियर चयन समिति से कुछ दिन का विश्राम देने की अपील की थी जिसे स्वीकार कर लिया गया है।मुंबई ने अभी तक वर्तमान सत्र में जो तीन घरेलू मैच खेले हैं उन सभी में यह २९ वर्षीय बल्लेबाज टीम का हिस्सा था। इनमें शेष भारत के खिलाफ खेला गया ईरानी कप का मैच भी शामिल है जिसमें अय्यर ने ५७ और आठ रन बनाए थे।अय्यर ने पिछले सप्ताह महाराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के दूसरे दौर के मैच में १४२ रन की पारी खेली थी जिससे मुंबई इस टूर्नामेंट में सत्र की पहली जीत दर्ज करने में सफल रहा था।