श्री श्याम मंडल ने निकाली श्याम निशान यात्रा
वाराणसी, जनमुख न्यूज़। श्री श्याम मंडल वाराणसी द्वारा आज प्रातः 6:00 बजे मैदागिन स्थित पातालेश्वर मंदिर से श्री श्याम निशान यात्रा निकाली गई जो बुलानाला चौक बांस फाटक गोदौलिया गिरजाघर होते हुए लक्सा स्थित श्री श्याम मंदिर पहुंची यहां प्रभु के चरणों में पताका अर्पण की गई। प्रभु की आरती उतारी गई वह श्याम चालीसा पढ़ा गया भक्तों में प्रसाद वितरण किया। श्याम प्रभु की अलौकिक झांकी सजाई गई इसके पूर्व सर्वप्रथम निशान पताका का पूजन संस्था के कार्यक्रम संयोजक प्रवीण मांखरिया व गणेश लोहिया ने की वह भक्तों को ध्वजा देकर यात्रा शुभारंभ की रास्ते भर भक्त जागृति गाड़ोदिया राकेश अग्रवाल प्रेम अग्रवाल विजय महर्षि सुरेश तुलस्यान ने भजन लहर लहर लहराई रे श्याम ध्वजा लहराई रे गाते चल रहे थे गाड़ी पर श्याम प्रभु की तैलिंग चित्र फूलों से सजाई गई थी जो साथ आगे आगे चल रही थी।