नवम्बर में महंगाई से थोड़ी राहत
बिजनेस,जनमुख न्यूज। महंगाई के मोर्चे पर नवंबर महीने में लोगों को मामूली राहत मिली। सांख्यिकी व कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत की उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति दर बीते महीने ५.४८ज्ञ् रही। इससे पहले अक्तूबर में खुदरा महंगाई दर ६.२१ज्ञ् थी। भारतीय रिजर्व बैंक ने खुदरा मुद्रास्फीति को ४ज्ञ् पर रखने का लक्ष्य रखा है, जिसमें दोनों ओर दो प्रतिशत अंकों की सहनशीलता सीमा तय की गई है।
गुरुवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार खुदरा मुद्रास्फीति दर नवंबर में धीमी होकर ५.४८ प्रतिशत पर आ गई। अक्तूबर में यह ६.२१ प्रतिशत थी। खुदरा महंगाई घटने का मुख्य कारण खाद्य पदार्थों, विशेषकर सब्जियों की कीमतों में नरमी आना है।राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की ओर से जारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति घटकर ९.०४ प्रतिशत रह गई। अक्तूबर में यह १०.८७ प्रतिशत और नवंबर २०२३ में ८.७० प्रतिशत रही थी।एनएसओ ने कहा, ‘नवंबर २०२४ के महीने के दौरान सब्जियों, दालों और उत्पादों, चीनी और मिठाई, फलों, अंडे, दूध और उससे जुड़े उत्पादों, मसालों, परिवहन और संचार व व्यक्तिगत देखभाल जैसे उपसमूहों में मुद्रास्फीति में उल्लेखनीय गिरावट देखी गई है।’सीपीआई आधारित हेडलाइन मुद्रास्फीति जुलाई-अगस्त के दौरान औसतन ३.६ प्रतिशत से बढ़कर सितंबर में ५.५ प्रतिशत और अक्तूबर २०२४ में ६.२ प्रतिशत हो गई थी। यह आंकड़ा सितंबर २०२३ के बाद से एक वर्ष से अधिक समय में सबसे अधिक था।