बेटे ने फावड़े से की मां की हत्या,देखने गई पड़ोसी महिला को भी हत्या : दहशत
बलिया,जनमुख न्यूज। चिलकहर गड़वार थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में शनिवार दोपहर किसी विवाद में पुत्र ने अपनी मां पर फावड़े से हमला कर उनकी जान ले ली। किसी तरह जानकारी मिलने पर देखने पहुंची पड़ोस की महिला पर भी फावड़े से हमला कर उनकी जान ले ली।हत्या करने के बाद आरोपी घर से भाग निकला।सूचना के बाद मौके पर पहुंची गड़वार पुलिस मामले की जांच कर रही है।गड़वार थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में शनिवार दोपहर माला पांडे (५५) पत्नी उमेश चंद्र पांडे कु उनकी ही पुत्र प्रतीक पांडे (२२) ने फावड़े से हमला कर हत्या कर दी। इसी बीच किसी तरीके से मामले की जानकारी पाकर पड़ोस की महिला छाया देवी (५५) पत्नी वीरेंद्र पांडे माला के घर में उसे देखने गई तो आरोपी प्रतीक ने उन पर भी फावड़े से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।