हरतालिका तीज पर मां संकठा का विशेष चूड़ी श्रृंगार
वाराणसी, जनमुख न्यूज।हरतालिका तीज के अवसर पर चौक थाना क्षेत्र के सिद्धेश्वरी गली स्थित माता संकठा का विशेष चूड़ी श्रृंगार किया गया। वर्ष में एक बार होने वाले माता के इस अद्भुत, अलौकिक, दिव्य व नयनाभिराम छवि के दर्शन के लिए माता संकठा मंदिर में भक्तों के साथ व्रती महिलाओं की भीड़ भोर से ही उमड़ पड़ी थी।इस अवसर पर पूरे मंदिर परिसर को लाल चुनरी व तरह-तरह की फूल-पत्तियों से सजाया गया था। भोर में मंगला आरती के बाद माता का पट जैसे ही खुला,दर्शनार्थियों का रेला उमड़ पड़ा। माता संकठा के साथ ही सुहागन और कुंवारी कन्याओं ने पंचगंगा घाट स्थित माता मंगला गौरी के भी दर्शन किए।