डाला छठ पर यात्रियों के लिए चलेगी विशेष ट्रेन
उत्त्तर प्रदेश,जनमुख न्यूज। छठ पर्व के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गाड़ी संख्या ०९०१९/०९०२० उधना-भागलपुर-उज्जैन अनारक्षित पूजा विशेष ट्रेन का संचालन शुरू किया है। यह ट्रेन ४ नवंबर को उधना से और ६ नवंबर को भागलपुर से एक चक्कर के लिए संचालित होगी।०९०१९ उधना-भागलपुर विशेष ट्रेन ४ नवंबर को सुबह ११:१५ बजे उधना से प्रस्थान करेगी और गाजीपुर सिटी होते हुए अगले दिन सुबह ७:०० बजे भागलपुर पहुंचेगी।०९०२० भागलपुर-उज्जैन विशेष ट्रेन ६ नवंबर को सुबह १०:०० बजे भागलपुर से रवाना होगी और विभिन्न स्टेशनों से होते हुए अगले दिन रात ८:३० बजे उज्जैन पहुंचेगी।