शेयर बाजार : सेंसेक्स 600 अंक उछलकर 78600 के पार, निफ्टी भी चढ़ा
नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। बीते हफ्ते की गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार सोमवार को बड़ी बढ़त के साथ खुला। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ६२८.३४ अंक उछलकर ७८,६६९.९३ पर पहुंचा, जबकि निफ्टी २१९ अंक बढ़कर २३,८०६.५० पर पहुंचा। इस दौरान अदाणी समूह के शेयरों में भी उछाल देखा गया।सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एक्सिस बैंक में उल्लेखनीय बढ़त हुई। इससे पहले पिछले पांच दिनों में बीएसई सेंसेक्स ४,०९१.५३ अंक या ४.९८ फीसदी टूटा और निफ्टी १,१८०.८ अंक या ४.७६ फीसदी गिर गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को ३,५९७.८२ करोड़ रुपये के शेयर बेचे।