बीएचयू में तीन दिन बाद खत्म हुई हड़ताल
वाराणसी,जनमुख न्यूज। बीएचयू अस्पताल में मृत नर्सिंग ऑफिसर खेम सिंह सैनी के परिजन जिला प्रशासन के कहने पर शव का पोस्टमार्टम करने के लिए राजी हो गए हैं। तीन दिन बाद मार्चयुरी से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।जिला प्रशासन की ओर से आधी रात को इमरजेंसी पर मौजूद एसीएम ने परिजनों से बातचीत कर पूरे मामले में न्याय का भरोसा दिलाया। नर्सिंग अफसर बाबू लाल यादव ने बताया कि जिला प्रशासन ने पोस्टमार्टम की पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग करवाने की बात भी कही है।