भारतीय टीम को सुनील गावस्कर ने किया आगाह
स्पोर्टस,जनमुख न्यूज। भारत और बांग्लादेश के बीच १९ सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। एक महीने से ज्यादा के ब्रेक के बाद टीम इंडिया के लिए बांग्लादेश से निपटना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। वहीं इसी को लेकर भारत के दिग्गज सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा की टीम इंडिया को चेतावनी दी है। गावस्कर ने रोहित शर्मा समेत टीम इंडिया को चेताते हुए कहा कि वो बांग्लादेश को हल्के में ना लें। दो साल पहले ढाका में खेले गए टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने भारत को मुश्किल में डाला था। हालांकि श्रेयस अय्यर और आर अश्विन ने मिलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। लेकिन तब और अब बांग्लादेश की टीम में काफी बदलाव हुआ है। टीम ने हाल ही में पाकिस्तान को उसी के घर में पटखनी देकर खिताब अपने नाम किया। गावस्कर ने मिड-डे में अपने कॉलम में लिखा कि, पाकिस्तान में खेले गए दोनों टेस्ट मैचों में पाकिस्तान को हराकर बांग्लादेश ने दिखा दिया कि उनमें कितनी ताकत है। इतना ही नहीं जब दो साल पहले टीम इंडिया ने बांग्लादेश का दौरा किया था, तब भी इस टीम ने भारत को कड़ी टक्कर दी थी। अब पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद उनका मनोबल बढ़ा हुआ है और अब वह भारत को हराना चाहेंगे। गावस्कर ने आगे कहा कि, उनके पास कुछ बढ॰िया खिलाड़ी मौजूद हैं और कुछ युवा क्रिकेटरों ने भी प्रभावित किया है। जो विरोधी टीम को देखकर डरते नहीं हैं। अब जो भी टीम उनके खिलाफ खेलेगी, उन्हें हल्के में नहीं लेगी। क्योंकि उसे पता है कि बांग्लादेश ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में २-० से धोया है। ये सीरीज देखने लायक होगी। भारतीय टीम को आने वाले कुछ महीनों में कुल १० टेस्ट मैच खेलने हैं। जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ दो, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच अपनी धरती पर खेलने हैं, जबकि फिर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। जहां पांच टेस्ट मैच खेलने होंगे। भारतीय टीम आईसीसी वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप २०२३-२५ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है, लेकिन फाइनल में पहुंचने के लिए उसे बाकी बचे मैचों में से ज्यादा से ज्यादा मैच जीतने होंगे।