सुनील गावस्कर का नीतीश रेड्डी को लेकर यू-टर्न, उन्हें सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी बताया
नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं। नियमित कप्तान रोहित शर्मा के बिना खेलते हुए टीम इंडिया ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया पर २९५ रन की यादगार जीत दर्ज की। इस जीत के हीरो जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली रहे। हालांकि, गावसकर के मुताबिक, सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन डेब्यू करने वाले ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी का रहा। रेड्डी ने पर्थ टेस्ट में ४१ और ३८ रन की पारी खेली, जबकि एक विकेट भी लिया।नीतीश रेड्डी की पारी सबसे प्रभावशाली गावस्कर ने स्पोर्टस्टार के लिए अपने कॉलम में लिखा सबसे प्रभावशाली पारी नीतीश रेड्डी की रही। उन्होंने मैच अवेयरनेस दिखाई और अपने प्रदर्शन से बताया कि उस समय में उस मौके पर क्या जरूरी था। उन्हें देखकर लगा ही नहीं कि वह डेब्यू कर रहे हैं। पहली पारी में भी उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन किया और जहां रन बनाने की जरूरत थी, वहां रन बनाए और वह पहली पारी में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उनकी गेंदबाजी भी काम आई और उनकी फील्डिंग भी शानदार थी। वह भविष्य के स्टार में से एक हैं।