मासूम के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, आरोपी फरार गिरफ्तारी के लिए टीम गठित
बलिया, जनमुख न्यूज। बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में बालक के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पांच दिन पुराने मामले में तहरीर मिलने के बाद पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।वहीं, फारेंसिक टीम के साथ पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर ने बताया कि बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने थाने पर प्रार्थना पत्र दिया था। इसमें उसने अपने छह वर्षीय नाती के साथ गांव के ही २२ वर्षीय युवक द्वारा अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया था। घटना लगभग पांच दिन पुरानी है।