दिल्ली पहुंची टीम इंडिया ढोल नगाड़ों के साथ हुआ स्वागत
स्पोर्टस, जनमुख न्यूज । ग्वालियर टी 20 मैच जीतने के बाद टीम इंडिया मंगलवार यानी ८ अक्टूबर को दिल्ली पहुंच गई है। जहां भारतीय टीम का स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ हुआ, इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ढोल की ताप पर भांगड़ा करते हुए नजर आए। इसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने एक्स पर शेयर किया है। बता दें कि, ९ अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरा टी२० मुकाबला खेला जाएगा।भारत और बांग्लादेश के बीच ग्वालियर में पहला टी२० मैच खेला गया, जिसे भारत ने जीता और सीरीज में १-० से बढ़त बना ली। वहीं फैंस को टीम इंडिया से दूसरे टी२० मैच में भी उम्मीद है कि वह बांग्लादेश को दूसरे टी२० मैच में भी हराएगी।इससे पहले दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली गई थी जिसे रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम ने २-० से अपने नाम किया था। वहीं टी२० सीरीज शुरू होने से पहले बांग्लादेश के कप्तान नजमुल शंटो ने कहा था कि, टीम टी२० सीरीज को आक्रामक होकर खेलेगी। जिसके बाद पहले टी२० में बांग्लादेश की पूरी टीम १२७ रनों पर ही सिमट गई। भारत ने मैच १२वें ओवर से पहले ही जीत लिया था।