टीम इंडिया का बांग्लादेश सीरीज से चैंपियंस ट्रॉफी तक का शेड्यूल
स्पोर्टस,जनमुख न्यूज। भारतीय टीम एक महीने से ज्यादा के ब्रेक के बाद मैदान पर लौटने को तैयार है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया १९ सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ २ मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में मैदान पर दिखाई देगी। भारत का सितंबर से फरवरी के बीच शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है। इस मैदान पर दिखाई देगी। टीम इंडिया के सितंबर से फरवरी के बीच शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है। इस दौरान टीम १० टेस्ट, १२ टी२० इंटरनेशनल और ३ वनडे मैच खेलेगी। भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के बाद ३ मैचों की टी२० सीरीज खेलनी है। इसके बाद न्यूजीलैंड से ३ मैचों की टेस्ट सीरीज होगी। फिर भारतीय टीम ४ मैचों की टी२० सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ५ मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। लौटने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी से पहले घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ ५ मैचों की टी२० सीरीज और ३ मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। वहीं अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल फिलहाल जारी नहीं हुआ है।