देहरादून जा रहे ‘इंडिगो’में हुई तकनीकी गड़बड़ी
नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। जयपुर से देहरादून जा रहे ‘इंडिगो’ के एक विमान में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण मंगलवार शाम को उसका मार्ग परिवर्तित कर राष्ट्रीय राजधानी ले जाया गया। विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा कि विमान की आवश्यक जांच किए जाने के बाद फिर से उसका परिचालन किया जाएगा।एक सूत्र ने बताया कि विमान के इंजन में कुछ समस्या थी, लेकिन इसकी पूरी तरह से पुष्टि नहीं की जा सकती है। इंडिगो ने बताया कि जयपुर से देहरादून जा रही उसकी उड़ान- ६ ई ७४६८ में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण उसका मार्ग दिल्ली के लिए परिवर्तित कर दिया गया और यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई।