घर घुसकर शिक्षिका की हत्या, ससुर को मारने पहुंचे थे अपराधी, बहू को लगी गोली
नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। समस्तीपुर में अपराधियों ने शिक्षिका की घर घुसकर हत्या कर दी। अपराधी उसके ससुर को मारने घुसे थे। लेकिन, बहू को गोली लग गई। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गई। जब तक परिजन उसे अस्पताल ले जाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। घटना मंगलवार अहले सुबह दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के अजनौल पंचायत के वार्ड संख्या ४ के खोकसहा में हुई। इधर, घटना के बाद लोगों में आक्रोश है। लोगों ने हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को हत्यारे की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया और जांच में जुट गई। मृत शिक्षिका की पहचान खोकसहा के अवनीश कुमार साह की पत्नी मनीषा कुमारी (२४) के रूप में की गई है।
वारदात के बाद मृत शिक्षिका का ससुर नरेश साह ने बताया कि वह घर में सो रहे थे। मंगलवार अहले सुबह चार बजे के करीब छह की संख्या में आए लोगों ने कहा कि नरेश भैया है गेट खोलिए। जैसे ही मैंने गेट खोला तो देखा कि एक के हाथ में हथियार था। यह देखकर में छत की ओर भग गया । मेरी पत्नी सुनैना भी नीचे चुप गई। अपराधी मेरे पीछे भागते हुए छत पर आ गए। शोर सुनकर मेरे बेटे अवनीश और बहु ने कमरे का दरवाजा खोला जैसे ही में उसके कमरे में घुसा तो अपराधियों ने मेरे बेटे के ऊपर गोली चला दी। मेरा बेटा नीचे बैठ गया और उसके पीछे खड़ी बहू मनीषा के सिर में गोली लग गई।