ट्रैक्टर पलटने से कमाऊ बेटे की थम गई । सांसें, पिता की मौत के बाद संभाल रहा था परिवार
वाराणसी, जनमुख न्यूज। रोहनिया थाना क्षेत्र के करसड़ा में गुरुवार की अलसुबह बालू लदा ट्रैक्टर पलटने से दबकर चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।चौबेपुर थाने क्षेत्र के मुस्तफाबाद निवासी सूरज प्रजापति (२१) वर्ष ट्रैक्टर चालक था। सुबह के समय वह अदलपुरा से बालू लादकर अखरी आ रहा था। ट्रैक्टर जैसे ही करसड़ा के पास पहुंचा कि अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। नीचे गिरते ही सूरज दब गया। ट्रैक्टर पंचर होने के कारण स्टेयरिंग को सूरज संभाल नहीं सका था।