गगूल मैप भरोसे गोवा जा रहा परिवार जंगल में पहुंचा
नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। बिहार से गोवा जा रहे एक परिवार को गूगल मैप्स पर भरोसा करना भारी पड़ गया। कर्नाटक के बेलगावी जिले के खनापुर में भीमगढ़ जंगल के घने इलाके में परिवार को पूरी रात कार में गुजारनी पड़ी।घटना तब हुई जब गूगल मैप्स ने परिवार को शिरोली और हेम्मडागा के पास जंगल के भीतर से एक शॉर्टकट रास्ता दिखाया। जोखिम से अनजान परिवार करीब आठ किलोमीटर तक इस पथरीले और सुनसान इलाके में चला गया।मोबाइल नेटवर्क भी नहीं था उपलब्ध जल्द ही परिवार को महसूस हुआ कि वे एक मुश्किल स्थिति में फंस गए हैं। जंगल के भीतर मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध नहीं था और बाहर निकलने का कोई साफ रास्ता नहीं दिख रहा था।रातभर कार में बिताई कई प्रयासों के बावजूद जब वे जंगल से बाहर नहीं निकल सके, तो परिवार ने अपनी कार में रात बिताई। चारों ओर फैले घने जंगल और डरावने सन्नाटे के बीच यह उनके लिए बेहद चुनौतीपूर्ण अनुभव था।