हर दिन १६०० किमी की दूरी विमान से तय कर दफ्तर पहुचेंगे स्टारबक्स के नए सीईओ, ऑफर लेटर से खुलासा
बिजनेस, डेस्क जनमुख न्यूज। स्टारबक्स के नए सीईओ ब्रायन निकोल जो अगले महीने अपना पदभार संभालने वाले हैं रोजाना दफ्तर पहुंचने के लिए एक लंबा सफर तय करेंगे। कैलिफोर्निया में रहने वाले निकोल सिएटल में कंपनी के मुख्यालय तक पहुंचने के लिए हर दिन १,६०० किलोमीटर की दूरी कॉरपोरेट जेट से तय करेंगे। उनके ऑफर लेटर में इसका जिक्र किया गया है।