टप्पेबाज बने वदी वाले लूट ले गए छह लाख के गहने
आगरा,जनमुख न्यूज। शादियों के सीजन में पुलिस के सुरक्षा के दावों के बीच वारदात रुक नहीं रही हैं। कमला नगर में मंगलवार दोपहर सेंट्रल बैंक रोड पर वारदात हुई। बाइक सवार चार टप्पेबाजों ने पुलिसकर्मी बनकर आढ़त व्यापारी अशोक कुमार और उनकी पत्नी से छह लाख के गहने लूट लिए। व्यापारी को कागज की पुड़िया में नकली गहने और पत्थर देकर फरार हो गए।नटराज पुरम निवासी अशोक कुमार पोपली की मोतीगंज में आढ़त है। उनके भाई भारत भूषण गप्पी ने बताया कि वह दोपहर १:३० बजे भाई-भाभी नीलम के साथ स्कूटी से मंदिर जाने के लिए निकले थे। सेंट्रल बैंक मार्ग पर बाइक सवार दो लोगों ने रोक लिया। स्कूटी साइड में लगवाने के बाद बोले कि आपने हेलमेट नहीं पहना है। रोजाना हादसे हो रहे हैं। फिर भी नियम तोड़ रहे हो। उन्होंने उनसे पूछा कि आप कौन हो। इस पर खुद को पुलिसकर्मी बताने लगे।