रोडवेज बस ड्राइबर को आई मिर्गी, महिला को रौंदते हुए बस पेड़ से टकराई
वाराणसी, जनमुख न्यूज। मंडुवाडीह क्षेत्र में शनिवार सुबह तेज रफ्तार रोडवेज बस सड़क किनारे पैदल जा रही महिला को रौंदते हुए पेड़ से जाकर टकरा गई। जिसमें कई यात्री भी घायल हो गए। तेज आवाज के साथ बस टकराते ही सड़क पर अफरा तफरी हो गई, वहीं बस के यात्रियों में चीख पुकार शुरू मच गई। आसपास जुटे लोगों ने आनन फानन में सभी को बाहर निकाला। वहीं बस के नीचे दबी महिला ने तब तक दम तोड़ दिया।
बताया जाता है कि आज सुबह प्रयागराज से यात्रियों को लेकर बस वाराणसी आ रही थी। मंडुवाडीह क्षेत्र के बौलिया लहरतारा के बीच रोडवेज बस के ड्राइवर को मिर्गी आ गई और बस अनियंत्रित हो गई। तेज रफ्तार बस का चालक सीट पर अचानक बदहवास होने लगा। उसने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन बस ने सड़क किनारे एक वाहन को टक्कर मार दी। इसके बाद पैदल जा रही महिला को चपेट में ले लिया और बस के पहिए के नीचे आ गई।
महिला अपने घर का सामान लेने के लिए बाजार जा रही थी। हादसे में लहुलुहान हालत में उसे उठाया गया और अस्पताल ले जाने की कोशिश हुई लेकिन तब तक दम तोड़ दिया था। सूचना के बाद मंडुवाडीह पुलिस मौके पर पहुंची तो पूरी घटना की जानकारी बाद उसने ड्राइबर को हिरासत में ले लिया है। तथा मृतका के शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी गई है।