टीचर ने मासूम को दी सजा, बाल पकड़ कर खींचने के बाद डंडे से पीटा
कन्नौज,जनमुख न्यूज। कन्नौज जिले में कोचिंग टीचर द्वारा मासूम बच्ची को तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है। कक्षा २ की छात्रा को पढ़ाई के दौरान नाराज टीचर ने बाल पकड़ खींचा और मारपीट की। सहमी बच्ची तख्त के नीचे छुपी तो टीचर ने दूसरे बच्चे से टांगे पकड़कर खिंचवाया। बच्ची की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बच्ची के परिजनों ने टीचर के खिलाफ पुलिस में शिकायत की। इस मामले में सौरिख थाना अध्यक्ष जेपी शर्मा ने उचित कार्रवाई करते हुए आरोपी टीचर को गिरफ्तार का जेल भेज दिया है।