वाराणसी में घटने लगा गंगा का जलस्तर कल से नाव संचालन शुरू
वाराणसी,जनमुख न्यूज। गंगा के घटने का रफ्तार और तेज हो गया हैं। जलस्तर २ मीटर की रफ्तार से घट रही हैं। जिससे घाट किनारे रहने वालों को थोड़ी राहत मिली हैं। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार की सुबह जलस्तर ६५.८८ मीटर रिकार्ड किया गया।गंगा के जलस्तर में पिछले दिनों वृद्धि हो रही थी। पिछले सप्ताह बुधवार को ५ सैंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पानी बढ़ रहा हालांकि इस सप्ताह सोमवार से जलस्तर में गिरावट हो रही है। वाराणसी में गंगा में चेतावनी पॉइंट ७०.२६२ मीटर और खतरे का पॉइंट ७१.२६२ मीटर है।