जब पुरुष टीचर को दे दी ‘प्रेग्नेंट लीव’ मचा हंगामा
नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। बिहार शिक्षा विभाग ने एक अनूठी गलती कर दी है, जिसने सभी को हैरान कर दिया और सोशल मीडिया पर जमकर किरकिरी भी हो रही। दरअसल, वैशाली जिले के एक सरकारी स्कूल में तैनात एक पुरुष शिक्षक को विभाग ने गलती से ‘प्रेग्नेंट’ घोषित कर दिया और उसे मेटरनिटी लीव पर भेज दिया। इस मामले ने विभाग को शर्मिंदगी का सामना कराया और सोशल मीडिया पर हंसी का कारण बन गया।यह हैरान करने वाली घटना वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित महुआ प्रखंड के उच्च विद्यालय हसनपुर ओसती में घटी। यहां तैनात शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह को बिहार शिक्षा विभाग ने मेटरनिटी लीव पर भेज दिया, जो २ दिसंबर से १० दिसंबर तक थी। पोर्टल पर इस छुट्टी को अपलोड करते समय गलती से शिक्षक को गर्भवती घोषित कर दिया गया, जिससे यह मामला विवादों में घिर गया।