ईवी उद्योग में 3.4 लाख करोड़ का होगा भारी निवेश
नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। कोलियर्स इंडिया ने कहा है कि घरेलू और विदेशी कंपनियों ने अगले छह वर्षों में भारत के इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) और सहायक उद्योगों में ३.४ लाख करोड़ रुपये के भारी निवेश की घोषणा की है। साथ ही कंपनी ने २०३० तक ३० प्रतिशत इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में धीमी प्रगति पर चिंता जताई।
रियल एस्टेट कंसल्टेंट कोलियर्स इंडिया ने बुधवार को ‘भारत में इलेक्ट्रिक वाहन इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में नया जोश’ नाम की एक रिपोर्ट जारी की। जिसमें बताया गया कि भारत में कुल इलेक्ट्रिक वाहन प्रवेश दर ८ प्रतिशत है। इसने २०२४ में लगभग २ मिलियन (२० लाख) इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का अनुमान लगाया है।कंसल्टेंट ने बताया हालांकि देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने की गति सराहनीय रही है। लेकिन यह अपेक्षा के अनुरूप उतनी तेज नहीं रही है।