साल के पहले सूर्य ग्रहण पर इन राशियों का होगा भाग्योदय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल का पहला सूर्य ग्रहण और शनि का गोचर एक ही दिन में होने वाला है। जिसके चलते कुछ राशियों को बेहद लाभ होगा। आइए आपको बताते हैं इन लकी राशियों के बारे में-
ज्योतिष शास्त्र में शनि का गोचर और सूर्यग्रहण का विशेष महत्व माना जाता है। साल २०२५ में शनि का गोचर और सूर्य ग्रहण की घटना एक ही दिन होगी। न्याय प्रिय देवता शनि २९ मार्च २०२५ को अपनी स्वराशि कुंभ को छोड़कर मीन राशि में प्रवेश करेंगे। इसी दिन साल का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा। लेकिन सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा, विदेशों में सूर्य ग्रहण दिखेगा। एक ही दिन शनि का राशि परिवर्तन और सूर्य ग्रहण से कुछ राशियों के लिए बेहद फायदा होने वाला है। आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये लकी राशियां।
मिथुन राशि
२९ मार्च २०२५ में शनि गोचर और सूर्य ग्रहण का संयोग से मिथुन राशि वालों के लिए काफी शुभ होगा। आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है और निवेश का अच्छा लाभ मिल सकता है। व्यापारियों को अचानक से धन लाभ मिलेगा। नौकरी वालों को प्रोजेक्ट में सफलता मिलेगी और पदोन्नति मिलेगी। भाग्य का साथ मिलेगा और कार्यस्थल पर आपके काम की तारीफ होगी।
धनु राशि
धनु राशि वालों के रुके हुए कार्य जल्द पूरे होंगे। बिजनेसमैन अपने वेंचर्स का विस्तार कर सकते हैं। नई चीजों को सीखने का मौका मिलेगा और लाभ होगा। परिवार और पार्टनर के साथ बेहतरीन बिताने का समय मिलेगा। रिलेशनशिप स्टेबल रहेगा और सभी परेशानियां दूर होगी।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए शनि गोचर व सूर्य ग्रहण शुभ रहने वाला है। पैसों को लेकर विवाह हल हो सकते हैं और पुराने निवेश का अच्छा रिटर्न मिल सकता है। कार्यक्षेत्र पर कुछ नया सीखने का अवसर प्राप्त होगा। आर्थिक तंगी दूर होगी और समाज में आपका कद बढ़ेगा। नौकरी की तलाश करने वाले लोगों को नई नौकरी मिल सकती है।