बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत
नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के मोगर्रा क्षेत्र में मंगलवार को रोडवेज बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि मुकुल (२२), रितेश (२०) और चेतन चौधरी (२३) और रामकेश भरतपुर की तरफ से आ रहे थे तथा मथुरा की ओर से जा रही एक रोडवेज बस ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।उन्होंने बताया कि हादसे में चारों युवक जख्मी हो गये। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मुकुल, रितेश और चेतन को मृत घोषित कर दिया। घायल रामकेश (२३) की हालत स्थिर बताई जाती है। सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद बस का चालक मौके से भाग गया तथा पुलिस उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।