दर्दनाक घटना : सिर कुचलकर युवक की हत्या, निजी अंग भी काटे
दिल्ली, जनमुख न्यूज। दिल्ली कैंट इलाके में एक युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। तफ्तीश के दौरान पुलिस को उसके निजी अंग भी कटे मिले हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर मृतक (२५) के शव को परिजनों को सौंप दिया। उसके मोबाइल से मिले सबूत उसके समलैंगिक होने की ओर इशारा कर रहे हैं। पुलिस फिलहाल मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।दक्षिण दिल्ली के तिगड़ी इलाके में रहने वाला युवक मूलरूप से जयपुर, राजस्थान का रहने वाला था। परिवार में माता-पिता के अलावा पत्नी, छोटी बहन व भाई हैं। वह कुछ महीने पहले तक फ्लिपकार्ट में नौकरी करता था। कुछ दिन पहले वह साध नगर, पालम में रहने वाले एक रिश्तेदार से मिलने आया था। अगले दिन उसका शव पालम फ्लाईओवर से करीब एक किलोमीटर दूर पालम रेलवे स्टेशन के डंप यार्ड में झाड़ियों में मिला। पत्थर से सिर कुचल कर उसकी हत्या की गई थी।