ठंड, कोहरे और प्रदूषण के ट्रिपल अटैक, तीन दिन का येलो अलर्ट
दिल्ली, जनमुख न्यूज। उत्तर भारत समेत पूरे दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राजधानी में ठंड और कोहरे के साथ प्रदूषण का ट्रिपल अटैक देखने को मिल रहा है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में आ रही ठंडी हवाओं ने दिल्ली-एनसीआर में ठंड को बढ़ा दिया है। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है। आज दिल्ली के कई इलाकों में कोहरा है और तापमान ५ के नीचे दर्ज किया गया है। बुधवार को सुबह के समय हल्के कोहरे ने परेशान किया। अब अगले तीन दिनों तक ठंड के साथ घने कोहरे की मार पड़ेगी। मौसम विभाग ने तीन दिनों के लिए घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।आईएमडी के अनुसार, दिल्ली के कुछ हिस्सों में कोहरे की चादर छाई रही और न्यूनतम तापमान गिरकर ५ डिग्री सेल्सियस पर आ गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है।