धमकियों से परेशान युवक ने लगाई फांसी
उत्त्तर प्रदेश,जनमुख न्यूज। चित्रकूट के लालपुर में नारियल और बताशा बेचने वाले गरीब लोग बाबा भरत दास के डर और धमकियों के कारण भारी परेशानी में हैं। ताजा मामला केशव प्रसाद केसरवानी का है। जिन्होंने आज सुबह फांसी लगाने की कोशिश की। उनकी पत्नी ने समय पर देख लिया और उन्हें बचा लिया, नहीं तो एक और गरीब की जिंदगी खत्म हो जाती।लोगों का कहना है कि बाबा भरत दास की दबंगई से उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। कई बार प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। गांव के लोग मानते हैं कि बाबा को प्रशासन का समर्थन मिला हुआ है। जबकि गरीबों की कोई सुनवाई नहीं होती।इससे पूरा लालपुर परेशान है और सवाल कर रहा है कि आखिर कब तक ऐसे हालात में उनकी जिंदगी बर्बाद होती रहेगी। बाबा भरत दास ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है।