कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने गई दो युवतियां गंगा मे डूबी
पूर्वांचल,जनमुख न्यूज। जिले के अलग-अलग इलाकों में कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करते समय और तालाब में पूजा सामग्री विसर्जित करते समय चार युवतियां गंगा में डूब गर्इं। खोजबीन करने पर दो युवतियों का शव मिला है। एक को मल्लाहों ने बचा लिया, जबकि एक की तलाश की जा रही है।पहली घटना चंदौली सदर कोतवाली में हुई। यहां पूजन सामग्री तालाब में विसर्जित करने पहुंची दो चचेरी बहनें डूब गर्इं। इसमें दोनों की मौत हो गई। दूसरी घटना, अलीनगर थाना के कैली गंगा घाट पर हुई। यहां गंगा स्नान के दौरान किशोरी डूब गई। मल्लाहों ने एक को बचा लिया, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही थी।जसुरी निवासी बबीता उर्फ खुशबू (२२) और खुशी (१४) दोनों बहनें कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए गांव के तालाब पर गई थीं। इस दौरान एक युवती का पैर फिसल गया और डूबने लगी। जिसे बचाने के दौरान उसकी दूसरी बहन भी गहरे पानी मे चली गई। साथ में गई छोटी बच्ची ने भागकर घटना की जानकारी परिजनों को दी, लेकिन जब तब परिजन पहुंचे, दोनों चेचेरी बहनें डूब चुकी थी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।