जौनपुर में अष्टधातु की दो मूर्ति चोरी,ग्रामीणों ने जताया रोष की कार्रवाई की मांग
जौनपुर, जनमुख न्यूज। जौनपुर के सिरकोनी क्षेत्र के आदि गंगा गोमती के तट पर स्थित जमदग्नि ऋषि के तपोस्थली जमैथा गांव के शिवपुर पुरवे में स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर से बीती रात को चोर भगवान विष्णु तथा लक्ष्मी की अष्टधातु की मूर्ति उठा ले गए। घटना की जानकारी होते ही गांव के लोग आक्रोशित हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।जमैथा गांव के शिवपुर पूरवा स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर में स्थापित मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की मूर्ति जो की अष्टधातु की थी। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसकी कीमत करोड़ों रुपये हैं। उक्त दोनों मूर्तियों को बुधवार की रात्रि चोर मंदिर का दरवाजा तोड़कर मूर्ति स्थापित स्थल की जमीन से उखाड़कर लेते गए।