पुलिस और पशु तस्करों के बीच भिड़ंत, गोली लगने के बाद दो बदमाश गिरफ्तार
जौनपुर, जनमुख न्यूज। जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के बैजाबाद में बुधवार की भोर जफराबाद व लाइन बाजार पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से असलहे के साथ चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई। यह है मामला पुलिस के अनुसार बुधवार की भोर में जफराबाद पुलिस व लाइन बाजार पुलिस दोनों पेट्रोलिंग पर थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि जफराबाद थाना क्षेत्र के बैजाबाद गांव के मोड़ पर दो पशु तस्कर मोटरसाइकिल से और अन्य पैदल घूम रहे हैं। पुलिस ने एक टीम बनाकर उनको तीन तरफ से घेर लिया। इसमें मौका पाकर पैदल चलने वाले बदमाश को फरार हो गए, लेकिन बाइक सवार पशु तस्करों ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा चली गोली से दोनों पशु तस्करों के पैर में गोली लगी। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।