बेरूत उपनगर में हुए हमलों में दो लोगों की मौत
नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। बेरूत उपनगर में इजराइल द्वारा किए गए हमलों में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और ७६ अन्य घायल हो गए। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इजराइली सेना ने शुक्रवार को कहा कि उसने बेरूत में हिजबुल्ला के केंद्रीय मुख्यालय पर हमला किया, जहां एक के बाद एक कई भीषण विस्फोट से काफी संख्या में इमारतें ध्वस्त हो गर्इं और आसमान में नारंगी तथा काले धुएं का गुबार छा गया। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस हमले में कम से कम दो लोग मारे गए और कई लोग घायल हो गए। इजराइल के तीन प्रमुख टीवी चैनलों के अनुसार हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्ला को निशाना बनाने के लिए ये हमले किए गए। हालांकि सेना ने इस पर टिप्पणी से इनकार कर दिया।