स्विमिंग पूल में डूब रही सहेली को बचाने के लिए कूदी दो महिलाएं तीनों की मौत
नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। कर्नाटक में मंगलूरू के उल्लाल समुद्र तट के पास एक रिजॉर्ट के स्विमिंग पूल में रविवार को तीन युवतियां कथित तौर पर डूब गई । पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान निशिता एमडी (२१), पार्वती एस (२०) और कीर्तना एन (२१) के रूप में हुई। तीनों युवतियां मैसूरु की रहने वाली थीं। तीनों १६ नवंबर को समुद्र तट के पास रिजॉर्ट वाजको में ठहरने आई थीं।पुलिस के मुताबिक, निशिता को तैरना नहीं आता था। इसके बाद भी वह स्विमिंग पूल में उतर गई। जब वह डूबने लगी तो उसे बचाने के लिए पार्वती ने भी पूल में छलांग लगा दी, लेकिन वह भी बाहर नहीं निकल सकी। बाद में कीर्तना ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन देखते ही देखते सभी डूब गई और उनकी मौत हो गई। धारा १०६ बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मनोहर (रिजॉर्ट मालिक) और भरत (रिजॉर्ट मैनेजर) नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आगे की जांच जारी है।