संभल हिंसा को लेकर लोकसभा में हंगामा, सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित
नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। संसद के दोनों सदनों में अब तक भारी हंगामा और नारेबाजी देखी गई है। लोकसभा और राज्यसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष में तकरार बनी हुई है। हालांकि, बीते दो दिनों से सदनों की कार्यवाही चल रही है। आज भी दोनों सदनों में हंगामे के आसार हैं। शीतकालीन सत्र की पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहिए अमर उजाला के साथविपक्ष के प्रदर्शन पर बोले केंद्रीय मंत्री- हम संसद में चर्चा चाहते हैं और वो बाहर हंगामा कर रहे। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, ‘मैं विपक्षी दलों के व्यवहार से बहुत दुखी हूं। शीतकालीन सत्र शुरू होने के बाद से हम चर्चा चाहते हैं। हमने बिजनेस एडवाइजरी कमेटी में सभी विधेयकों, प्रस्तावों और अन्य विषयों पर चर्चा के लिए एक समय तय किया था। लेकिन वे संसद के अंदर बोलने के बजाय रंग-बिरंगे कपड़े पहनकर बाहर नाटक कर रहे हैं जो संसदीय परंपरा और संसद की गरिमा के अनुरूप नहीं है। यह कैसा नाटक है जो कांग्रेस पार्टी और विपक्षी दलों ने आज किया है। लोकतंत्र में, संसदीय परंपरा में, सदस्यों को संसद में ही बोलना होता है। हम सदन में चर्चा चाहते हैं, लेकिन वे बाहर हंगामा करते हैं।’लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित संभल हिंसा को लेकर एक सांसद की टिप्पणी से लोकसभा में हंगामा हो गया, जिसके चलते सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई। वहीं राज्यसभा की कार्यवाही जारी है।