वैभव सूर्यवंशी जो युवराज और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ चुके
स्पोर्टस, जनमुख न्यूज । भारतीय खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर खुद को साबित किया है। दरअसल, पिछले साल से रिकॉर्ड तोड़ने का जो सिलसिला शुरू किया वह अभी भी कायम है। मंगलवार को चेन्नई के खिलाफ अंडर-१९ टेस्ट मैच में उन्होंने शतक लगाकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वैभव ने अपनी इस पारी में छक्के और चौकों की बरसात की। बता दें कि भारतीय अंडर-१९ टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में टेस्ट मैच खेल रही है। जहां ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में २९३ रन बनाए। इसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी। वैभव सूर्यवंशी टेस्ट मैच में टी२० के अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दिखे।उन्होंने चौके और छक्कों की बरसात की साथ ही ५८ गेंदों में अपनी सेंचुरी भी ठोकी। वैभव की पारी में १४ चौके और चार छक्के भी शामिल थे। इसके बाद वह १०४ रन पर रनआउट हो गए। ये शतक किसी भी भारतीय का अंडर-१९ टेस्ट में सबसे तेज शतक है।दुनिया में ये उनकी उम्र का दूसरा सबसे तेज शतक है। इंग्लैंड के मोइन अली इस लिस्ट में सबसे आगे हैं। उन्होंने २००५ में ५६ गेंदों में शतक जमाया था। मोइन अली का ये रिकॉर्ड केवल दो गेंदों के कारण बच गया।