वाराणसी: अपराधियों के हौसले बुलंद, अलसुबह पिता-पुत्र को गोली मारकर लूट लिया आभूषण
वाराणसी, जनमुख न्यूज़। वाराणसी में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं उसका नजारा आज भोर में देखने को मिला जब कमच्छा तिराहे के समीप कैंट स्टेशन से स्कूटी से घर जा रहे दीपक सोनी (46) और उनके बेटे आर्यन (18) को गोली मार कर कार सवार बदमाशों ने 130 ग्राम सोना लूट लिया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भिजवाया है। आर्यन के बाएं पैर में और दीपक के पीठ में गोली लगी है। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुधाम स्थित राम-जानकी मंदिर के पीछे रहने वाले दीपक सोनी गोविंदपुरा चौक में एक आभूषण कारोबारी के यहां काम करते हैं। उनका काम मुंबई से आभूषण लाने और ले जाने का है। रविवार की भोर में महानगरी ट्रेन से कैंट स्टेशन पहुंचे तो वहां अपने बेटे को फोन करके साथ ले चलने के लिए बुलाया था। और जब पिता- पुत्र घर लौटते समय कमच्छा तिराहा के समीप पहुंचे एक कार सवार ओवरटेक करके उन्हें रोकने लगी। कार में सवार बदमाशों ने स्कूटी नहीं रोकने पर टक्कर मारकर पिता-पुत्र को गिरा दिया। इसके बाद कार सवार उतरकर दोनों की पिटाई करने लगे। दीपक गहनों से भरा बैग बचाने के लिए बदमाशों से भिड़ गए। और जब पिता- पुत्र लोगों से मदद की गुहार लगाने तो अपने को फंसता देखकर कार सवार दोनों के ऊपर फायरिंग करते हुए गहने लेकर भाग निकले।
लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पिता-पुत्र को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। कार सवार बदमाशों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज की मदद से क्राइम ब्रांच और भेलूपुर पुलिस जुटी हुई है। घटना की जानकारी पाकर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, डीसीपी काशी जोन एसीपी भेलूपुर, इंस्पेक्टर भेलूपुर, लंका थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। इसके बाद ट्रॉमा सेंटर जाकर घायलों से घटना के बारे में पूछताछ की।