वाराणसी की टूटी सड़कें बनी परेशानी का सबब
वाराणसी, जनमुख न्यूज । पंडालों में आने वाली मां शेरावाली इस बार वाराणसी की खस्ताहाल सड़कों से होकर गुजरेंगी। आगामी सप्तमी तिथि से पंडालों में मां दुर्गा स्थापित की जाएंगी। लेकिन इन पंडालों तक पहुंचने वाले भक्तों को न केवल गिट्टियां चुभेंगी। बल्कि उनकी आस्था भी आहत होगी। सड़क बनाने वाले विभागों के पास ५ दिन में ५० किमी सड़कें बनाने की चुनौती है।दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों की मानें दो जिले में छोटे बड़े ६४८ पूजा पंडाल बनाए जाते हैं। इनमें भक्त अपनी श्रद्धा से मां की स्थापना करते हैं। इन पूजा पंडालों के आसपास कोई तैयारी नहीं दिख रही है। बैठकों तक सीमित कार्यवाही सड़क पर नदारद है। जबकि लगातार आला अधिकारियों की ओर से संबंधित विभागों को हिदायत दी जा रही है।